मुलायम का खुफिया तंत्र

September 06 2014


यूपी में अपनी खिसकती सियासी जमीन को लेकर मुलायम एंड कंपनी सकते में आ गई है, और भाजपा जिस तरह यूपी में उग्र हिंदुत्व का अल्ख जगा रही है, हिंदूवादी नेताओं की सक्रियता प्रदेश में पिछले दिनों जिस कदर बढ़ी है उसको लेकर अखिलेश सरकार भी सतर्क है और वह राज्य की सीआईडी से पल-पल का ब्यौरा मांग रही है। लव-जिहाद को लेकर जिस तरह सूबे का मिजाज तल्ख हुआ है, राज्य की खुफिया विभाग ने अखिलेश को बताया है कि यूपी के कई हिस्सों में हिंदूवादी संगठन उग्र तेवरों से लैस हैं, जैसे बरेली में एक जगह है ठिरिया निजाबत खां, यह 25 हजार लोगों की एक बस्ती है, जहां 70 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती है। यह आला हजरत की जगह है जिन्होंने हमेशा कौमी एकता की बात की है। यहां अभी तक कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ, कोई दंगा नहीं हुआ। यहां की प्रसिद्ध मस्जिद के सामने एक मंदिर भी है, जिस पर एक रोज चार हिंदू नौजवान एक लाउडस्पीकर लगाना चाहते थे, एक मौलाना ने उन्हें रोका तो बात हाथापाई तक आ पहुंची, लड़के तो भाग गए, पर पूरे इलाके में तनाव फैल गया। बाद में यूपी सीआईडी ने एक रिपोर्ट सौंपी की ये चारों लड़के नागदा, इंदौर के रहने वाले थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!