मोदी की नज़र मंत्रियों पर |
June 07 2014 |
नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों और अफसरों के काम-काज पर पैनी नज़र रख रहे हैं। मंत्री ही नहीं उनके निजी स्टाफ पर भी खुफिया विभाग की नज़रे हैं, वे किससे मिलते हैं, उनसे मिलने कौन आता है, उनके फोन कॉल्स तक के रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है, मंत्रियों से कह दिया गया है कि निर्णय लेने की प्रक्रिया त्वरित और पारदर्शी हो, और बड़े निर्णय पीएमओ की सलाह और स्वीकृति से लिए जाएं, यहां तक कि मंत्रियों के लिए एक करोड़ रुपए से ऊपर की फाइल संस्तुति के लिए पीएमओ को भेजना अनिवार्य बना दिया गया है। मंत्रियों की जीवन शैली भी बदल रही है, देर रात सोने वाले और सुबह देर से जगने वाले मंत्रियों की तो जैसे शामत आ गई है, कुछ मंत्रियों ने स्वीकार किया कि सुबह साढ़े छह बजे भी उन्हें प्रधानमंत्री का फोन आ जाता है, कई मंत्री तो सुबह आधे घंटे के अंतराल में पीएमओ तलब कर लिए जाते हैं। सो, केंद्र में न सिर्फ निााम बदला है, काम-काज के तरीकों में भी आमूल-चूल बदलाव आया है। |
Feedback |