मोदी मंत्रिमंडल का फेरबदल मई में? |
April 12 2015 |
13 मई के बाद किसी भी दिन केंद्रीय कैबिनेट में एक बड़ा फेरबदल मुमकिन है। पिछले काफी समय से मोदी की एक कोर टीम मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड को अंतिम रूप देने में जुटी है। स्वयं प्रधानमंत्री आम जनमानस में व्याप्त इस भ्रांति से पीछा छुड़ाना चाहते हैं कि उनकी सरकार स्थितप्रज्ञता की शिकार बन रही है। सो, मुमकिन है कि 13 मई को संसद सत्र समाप्त होने के बाद सरकार का चेहरा-मोहरा बदलने की एक बड़ी कवायद होगी। कई हैवीवेट मंत्रियों की कद-काठी में कांट-छांट होगी, कईयों के विभाग बदले जाएंगे और कईयों को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उम्र और कार्यकुशलता को आधार बनाकर कुछ मंत्रियों को पार्टी संगठन के काम में लगाया जा सकता है। इस बाबत मोदी की संघ के शीर्ष नेतृत्व से एक तरह से निर्णायक बातचीत हो चुकी है, समझा जाता है कि संघ नेतृत्व ने कैबिनेट फेरबदल को प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार मानते हुए एक तरह से इस मामले में हथियार डाल दिए हैं। बस वह अपनी पसंद का मानव संसाधन मंत्री चाहता है। यानी स्मृति ईरानी के विभाग को बदलने की तैयारी है और उनकी जगह संघ की पसंद का एक हैवीवेट मंत्री मसलन राजनाथ सिंह को लाए जाने के कयास लग रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर अरुण जेतली को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है, वैसे भी काफी दिनों से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री अपने किसी खास करीबी को वित्त मंत्रालय का जिम्मा देना चाहते हैं, जिससे कि आर्थिक सुधारों की रफ्तार में और गति आ सके। |
Feedback |
April 18th, 2015
We welcome the gossip that AJ is relieved of FM..Along with this, he should be stripped off of the I&B ministry also, which action will be good for BJP. Who ever be the new FM is, he should look into NDTV tax frauds and investigate and to punish, if found true, in a suitable time period.