दीदी पर मोदी इफेक्ट!

August 17 2014


नरेंद्र मोदी से भले ही ममता बनर्जी का राजनैतिक विरोध प्रखरता से नार आता हो, पर दीदी हैं कि मोदी के गवनर्ेंस के तरीके की मुरीद हैं, और कहीं न कहीं अब बंगाल में भी दीदी मोदी-शैली को बदले रूप में आजमाना चाह रही हैं, मिसाल के तौर पर ममता ने अब हर सरकारी विभाग का एक ‘एडमिनिस्ट्रेटिव कैलेंडर’ माहवर तरीके से बनाया है, उन्होंने राज्य की नौकरशाही पर भी लगाम कस रखी है, सनद रहे कि यह वही नौकरशाही है जिन्हें पिछले 35 बरसों में काम करने की आदत रह नहीं गई थी। सो, ममता अपने मंथली कैलेंडर के मार्फत तमाम विभागों से साफ कर देती है कि इस माह उन्हें क्या टार्गेट पूरा करना है, महीने के अंत में दीदी इस कैलेंडर का मूल्यांकन भी करती है, इतना ही नहीं अपने तमाम मंत्रियों की रिपोर्ट कार्ड को दीदी स्वयं देख रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!