अखिलेश के पंख निकल आए हैं

January 23 2017


सपा और कांग्रेस गठजोड़ को यूपी में किसी की नज़र लग गई, या आत्ममुग्ध आत्मविश्वास से लबरेज युवा अखिलेश ने कांग्रेसी उम्मीदों से छल किया? एक वक्त इस पूरे चुनावी गठजोड़ की इबारत लिखी जा चुकी थी, कांग्रेस की ओर से पीके की पहल पर प्रियंका गांधी इसकी सूत्रधार बनीं। पर जैसे ही चुनाव आयोग ने अखिलेश को उनकी साइकिल थमाई, अखिलेश हवाओं से बात करने लग गए। सूत्र बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने राहुल और प्रियंका के फोन तक लेने बंद कर दिए। कांग्रेस के निवर्तमान विधायकों को सपा तोड़ने में जुट गई, उन सीटों से भी अखिलेश ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए जिन सीटों पर 2012 के चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी जीता था। परेशान होकर यूपी के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने अखिलेश के राजनैतिक मार्गदर्शक प्रोफेसर रामगोपाल यादव को फोन लगाया और उनसे शिकायत लगाई कि अखिलेश तो राहुल जी का भी फोन नहीं ले रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इस पर प्रोफेसर साहब ने दो टूक कहा कि वे (अखिलेश) हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, सो इन दिनों वे बहुत व्यस्त हो गए हैं, सो वे आपके उपाध्यक्ष जी का फोन नहीं उठा पाए, इशारा साफ था कि अखिलेश को अब कांग्रेस अध्यक्षा का फोन जाना चाहिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!