ममता बनर्जी ने भी बंगाल चुनाव में अपनी पार्टी के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी है और भाजपा के मुकाबले ममता भी बढ़-चढ़ कर इस चुनाव में पैसे झोंक रही हैं। भाजपा का दावा है कि बंगाल चुनावों में अर्द्धसैनिक बलों की व्यापक नियुक्ति से ममता की पोल खुली है। एक तो अवैध रूप से बड़ी तादाद में बांग्लादेसी
नागरिक आकर चुनाव में पोलिंग बूथ पर कब्जा कर लेते थे। वहीं अब एक बदले परिदृश्य में ममता अपने जमीनी स्तर के कैडर तक ठीक से रूपए नहीं पहुंचा पा रही। भाजपा का दावा है कि तृणमूल के 250 करोड़ रूपयों से ज्यादा की नकदी अर्द्धसैनिक बलों ने जब्त किए हैं। वहीं तृणमूल को भरोसा है कि इस बार भी खींचतान कर राज्य में ममता की ही सरकार बन जाएगी, क्योंकि टीएमसी को राज्य के 29 फीसदी मुसलमानों के एकमुश्त वोट मिल रहे हैं। भद्रलोक और महिलाओं ने भी खुल कर ममता का साथ दिया है। सो, पार्टी नेताओं का दावा है कि तृणमूल डेढ़ सौ का आंकड़ा पार कर जाएगी। वहीं भाजपा सौ-सवा सौ पर सिमट सकती है।