मुखिया की तलाश में लोकसभा टीवी

January 10 2017


लोकसभा टीवी की सीईओ सीमा गुप्ता का कार्यकाल खत्म हो गया है, चुनांचे उनके उत्तराधिकारी की जोर-शोर से तलाश जारी है। फिलहाल, इस सरकारी टीवी में मार्केटिंग का जिम्मा संभाल रहे एक शख्स सुमित सिंह को इसका कार्यवाहक सीईओ बना दिया गया है, यह और बात है कि मार्केटिंग का अनुभव रखने वाले इस शख्स को एडिटोरियल का किंचित ज्ञान है भी या नहीं। सूत्र बताते हैं कि राहुल देव और अभिलाश खांडेकर के नेतृत्व में एक अदद इंटरव्यू बोर्ड का गठन किया गया है। राहुल देव हिंदी के एक नामधन्य पत्रकार हैं, जिन्हें टीवी में भी काम का पूर्व अनुभव है। अब सवाल उठता है कि ये अभिलाश खांडेकर कौन हैं? सूत्रों की मानें तो यह साहब ताई के अति दुलारे हैं, वे सिर्फ ताई की अनुकंपा से मध्य प्रदेश के एक प्रमुख हिंदी दैनिक के नेशनल ब्यूरो में नौकरी पा गए थे, यह और बात है कि उन्हें भी टीवी में कार्य करने का किंचित ही कोई पूर्व अनुभव है। सबसे दिलचस्प तो यह कि लोकसभा टीवी के सीईओ बनने की कतार में सेवा निवृत्त सीईओ सीमा गुप्ता के अलावा राजीव मिश्रा और सुमित टंडन जैसे दो पूर्व सीईओ भी शामिल हैं जो यूपीए के जमाने में सत्ता से नजदीकी का लाभ उठा चुके हैं, अब इन्होंने बदले मौसम में भी अपने लिए नए ठिकाने ढूंढ लिए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!