कर्ज माफी हुआ वायरल

April 10 2017


यूपी में 21 करोड़ 50 लाख किसानों के 36,359 करोड़ रुपए की कर्ज माफी को जैसे ही योगी ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में हरी झंडी दिखाई, इसकी गूंज अन्य राज्यों में भी सुनाई देने लगी। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की सरकार ने इस फैसले को लगभग लपक लिया है, अब वहां की देवेंद्र फडनवीस सरकार कर्ज में डूबे प्रदेश के किसानों के लिए कर्ज माफी की ऐसी ही एक योजना लेकर आ रही है। पंजाब में हालांकि कांग्रेस की सरकार है, पर वहां के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में इस बात के साफ संकेत दिए हैं कि पंजाब के किसानों के लिए भी जल्द ही एक ऐसी योजना लाई जाएगी। वहीं तमिलनाडु में मद्रास हाईकोर्ट ने वहां की राज्य सरकार से कहा है कि वे सिर्फ छोटे व सीमांत किसानों के लिए नहीं, बल्कि सभी किसानों के लिए समान रूप से इस कर्ज माफी योजना को अमलीजामा पहनाएं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!