लाल पार्टी का हाल

August 21 2017


जब यह बात सोशल मीडिया पर चल निकली कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को दूरदर्शन और आकाशवाणी ने प्रसारित करने से इंकार कर दिया तो दिल्ली से बीबीसी की एक संवाददाता ने माणिक सरकार को फोन कर इस खबर पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, इस संवाददाता ने सीएम से पूछा कि ’क्या आप इसके विरोध में कोई आंदोलन या धरना प्रदर्शन करेंगे?’ तो इस पर सरकार ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया और उन्होंने बीबीसी संवाददाता से कहा कि ’आप दिल्ली में हैं तो बेहतर होगा कि आप यह सवाल हमारे पोलित ब्यूरो के चीफ सीताराम येचुरी से पूछें कि पार्टी इस बारे में क्या सोचती है और वह क्या कदम उठाने जा रही है, यह कह कर माणिक सरकार ने फोन रख दिया। सचमुच आवाजें हिरासत में मौन हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!