लाल पार्टी का हाल |
August 21 2017 |
जब यह बात सोशल मीडिया पर चल निकली कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार के स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण को दूरदर्शन और आकाशवाणी ने प्रसारित करने से इंकार कर दिया तो दिल्ली से बीबीसी की एक संवाददाता ने माणिक सरकार को फोन कर इस खबर पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही, इस संवाददाता ने सीएम से पूछा कि ’क्या आप इसके विरोध में कोई आंदोलन या धरना प्रदर्शन करेंगे?’ तो इस पर सरकार ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया और उन्होंने बीबीसी संवाददाता से कहा कि ’आप दिल्ली में हैं तो बेहतर होगा कि आप यह सवाल हमारे पोलित ब्यूरो के चीफ सीताराम येचुरी से पूछें कि पार्टी इस बारे में क्या सोचती है और वह क्या कदम उठाने जा रही है, यह कह कर माणिक सरकार ने फोन रख दिया। सचमुच आवाजें हिरासत में मौन हैं। |
Feedback |