खट्टर जी का खटका

October 22 2015


गोमांस के मुद्दे पर एक अंग्रेजी अख़बार को इंटरव्यू देकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुरी तरह फंस गये हैं। संघ नेतृत्व भले ही छुपे तौर पर अपने इस बहादुर सिपाही की पीठ थपथपा रहा हो, पर उनके इस बयान से भाजपा ने एक सुविचारित दूरी बना ली है। अब खट्टर साहब को ऐसा लगने लगा है कि उनके ही एक मंत्री नें उन्हें फंसाने का काम किया है। क्योंकि कुछ दिनों पूर्व कुछ बडे़ बिल्डर्स मुख्यमंत्री से मिले और उनसे उनके ही एक मंत्री की शिकायत लगाते हुए कहा कि आपके मंत्री ने विधानसभा चुनावों के वक्त हमसे मोटा पैसा लिया था, पर हमारा काम आज तक नही हुआ। चुंकि ये पैसा पार्टी फंड के नाम पर लिया गया था, सो आप हमारा काम करवाईए।ष् सूत्र बताते हैं कि बिल्डरों की बात सुनकर खट्टर बुरी तरह उबल पड़े और उन्हों नें तैश में आकर कहा कि-ष् मैं सीएम हूॅ कोई दलाल नही, मैं पैसों के लिए काम नही करता। और अगर हमारे इस मंत्री पर एक केन्द्रीय नेता का हाथ नही होता तो मैं कब की इसकी छुट्टी कर देता।ष् जब इस बात की ख़बर उस मंत्री को लगी तो वो शिकायत लेकर सीएम के पास आऐ और उनसे कहा कि आपको मेरे बारे में ऐसी बातें नही कहनी चाहिए थी। तो इस पर पलटकर खट्टर ने अपने मंत्री से कहा -ष्आप भी तो चैबीसो धंटे मेरी कुर्सी के पीछे पड़े रहते हो। सूत्र बताते हैं कि अब खट्टर साहब अपने इसी मंत्री की शिकायत लेकर पार्टी हाईकमान के पास जाने वाले हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!