खतरे में है केजरीवाल की कुर्सी

May 07 2017


क्या अरविन्द केजरीवाल को नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत मारक टिप्पणियां करनी महंगी पड़ सकती हैं? कहते हैं मोदी के अतिप्रिय रणनीतिकार अमित शाह ने दिल्ली के लिए अपनी नई व्यूह रचना बना ली है और अगर सब कुछ इसी प्लॉन पर चला तो आने वाले कुछ महीनों में केजरीवाल के हाथ से दिल्ली की गद्दी जा सकती है। इस बात के संकेत भाजपा के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू के उस बयान से मिलते हैं जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगले 3-4 महीनों में दिल्ली की सरकार गिर सकती हैं। राजौरी गार्डन उप चुनाव में करारी हार के बाद इस वक्त दिल्ली में आप के पास 66 विधायक हैं, जिसमें से 3-4 तो पहले से मुकदमों में फंसे हुए हैं। 21 आप विधायकों की सदस्यता को लेकर चुनाव आयोग का फैसला आने वाला है, अगर वे असंबद्द घोषित किए जाते हैं, तो भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा है कि 15 अन्य आप विधायक निरंतर उनके संपर्क में है। संपर्क सूत्र का कार्य कर रहे हैं, स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव और पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास। कुछ आप विधायक सीधे भाजपा के संपर्क में बताए जाते हैं। भाजपा सही मौके के इंतजार में हैं, केजरीवाल के इरादों व मंसूबों पर तब झाड़ू फेरने की तैयारी है जब आप की अंदरूनी कलह सतह पर आ जाएगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!