…और अंत में

May 14 2018


शहर में चिल चिलाती धूप और कहर बरपाती गर्मी का डेरा है, ऐसे में बड़े सियासतदानों का ठंडे यूरोप की सैर पर जाने की रवायत पुरानी है। अब मध्य प्रदेश का ताजा मामला ही ले लें, यह राज्य पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है, पर सपत्नीक छह महीने की 3,500 किलोमीटर लंबी नर्मदा यात्रा पूर्ण करने के बाद कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता के साथ यूरोप की लंबी यात्रा पर जा रहे हैं। वहां की चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत जल्द सपरिवार यूरोप यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। राहुल गांधी भी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, ले-देकर बच गए कमलनाथ, वे अकेले भला कितनी चुनावी गर्मी पैदा कर लेंगे। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!