सिंधिया या कमलनाथ, किसको कमान?

February 05 2018


राजस्थान के उप चुनावों में कांग्रेस की बंपर जीत ने न केवल इसके नए नवेले अध्यक्ष राहुल गांधी को नए हौंसले दिए हैं, अपितु कई पुराने मसलों को ठीक करने की पहल भी अब राहुल कर रहे हैं। राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने जितने जनमत सर्वेक्षण करवाए हैं उसके नतीजे कांग्रेस पार्टी को नई संजीवनी दे रहे हैं। इस सर्वेक्षण से यह भी उभर कर सामने आया है कि प्रदेश की अगड़ी जातियां वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से किंचित नाराज़ है, इससे एडवांटेज कांग्रेस की स्थिति बन रही है। यहां कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया अथवा कमलनाथ में से एक को आगे कर सकती है, कांग्रेस की राजनीति में यहां सबसे बड़े पेंचोखम मोहन प्रकाश थे, जिन्हें मध्य प्रदेश का प्रभार मिला हुआ था। मोहन प्रकाश की वहां से रूखसती को लेकर दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य एकमत थे, इन तीनों के कहने पर ही राहुल ने मोहन प्रकाश की वहां से छुट्टी की, पहले नए पीसीसी चीफ के तौर पर कमलनाथ का नाम फाइनल हो चुका था, कमलनाथ को दिग्विजय का भी साथ था, पर राहुल ज्योतिरादित्य के दावे को भी हल्के में नहीं लेना चाहते, सो नए अध्यक्ष का मामला फिलहाल टल गया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!