कलराज का आज |
May 23 2016 |
केंद्रीय मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल के चर्चे से आक्रांत सीनियर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में सियासी परिक्रमाओं में जुट गए हैं, वैसे भी ख़बरें छन-छन कर हर ओर से आ रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के संभावित फेरबदल में 75 प्लस मंत्रियों की छुट्टी हो जाएगी, पर इससे भी बड़ा सवाल यह है कि यह फेरबदल आखिर होगा कब? क्योंकि पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पीएम ने फिर से विदेश की ठौर पकड़ ली है। खैर किसी ने मिश्र जी को बताया कि वे पीएमओ में पीके मिश्रा से मिल लें जो इन दिनों प्रधानमंत्री के आंख-नाक-कान बने हुए हैं, सो कलराज जी पीके मिश्रा से मिलने जा पहुंचे और उनके समक्ष अपना दर्द बयां किया कि उनका एज़ सर्टिफिकेट दो वर्ष ज्यादा है, असल में तो वे अभी मात्र 73 वर्ष के ही हैं। सूत्र बताते हैं कि पीके मिश्रा ने कलराज को समझाया कि पीएम उम्र के बजाए परफॉरमेंस को ज्यादा महत्त्व देते हैं, चुनांचे वे इन पचड़ों से बाहर निकल अपने मंत्रालय के काम-काज को दुरूस्त करें, तो उनकी नौकरी सलामत रहेगी, सुनते हैं अब कलराज ने नजमा आपा से भी यह गुरू मंत्र दोहरा दिया है। |
Feedback |