जाट असंतोष को हवा

August 08 2017


हरियाणा के एक प्रमुख भगवा जाट नेता ने अपने घर भाजपा के जाट विधायकों को भोजन पर बुलाया। सूत्र बताते हैं कि इस जाट नेता ने भाजपा विधायकों को इस बात के लिए उकसाया कि अब वक्त आ गया है कि हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन हो और राज्य की बागडोर किसी जाट के हाथों सौंपी जाए। आरक्षण के नाम पर पहले ही जाट आंदोलन हो चुके हैं, चुनांचे इस बैठक में यह तय किया गया कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाट समुदाय राज्य में एक व्यापक आंदोलन चला सकते हैं। बैठक में इस आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार हो गई कि वहीं मौजूद एक भाजपा नेता ने इस पूरी बैठक की कार्यवाही को चुपचाप अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और इस रिकार्डिंग को हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर को भेज दिया। और खट्टर ने इस रिकार्डिंग को पीएम व पार्टी अध्यक्ष तक पहुंचा दिया। फिर क्या था अमित शाह ने सीधे फोन कर उस जाट नेता की वह क्लास ली कि वह सचमुच पानी-पानी हो गया। और हरियाणा भाजपा में असंतोष की बाढ़ अब अपनी हद में है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!