जनता परिवार का तकरार

August 30 2015


सिर्फ भाजपा गठबंधन ही क्यों जनता परिवार के पुराने साथियों का नया गठबंधन भी टूट की कगार पर आ पहुंचा है, मुलायम सिंह इसका ठीकरा नीतीश के सिर फोड़ने जा रहे हैं, नेताजी का आरोप है कि नीतीश ने यह जानते-बूझते हुए कि कांग्रेस व सपा में इन दिनों सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, उन्होंने केजरीवाल और सोनिया गांधी को एक मंच पर लाने की पहल की है। वैसे भी सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शुरूआत से ही ऐसे किसी गठबंधन के सख्त खिलाफ रहे हैं। उन्होंने अपने एक खास हनुमान राजेश दीक्षित के मार्फत इस गठबंधन की जड़ों में मट्ठा डालने का काम किया है, इसकी बानगी नीतीश-लालू की 30 तारीख की रैली में दिख सकती है, जब नेताजी उस रैली में षामिल होने से अभी से नानुकर कर रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!