‘नटवर बम’ के बाद अब ‘अमर बम’ की आहट

August 03 2014


नटवर सिंह के बाद अब ठाकुर नेता अमर सिंह भी नए रहस्योद्धाटनों की तैयारी में है, वे भी अपने सियासी अनुभवों पर एक धमाकेदार किताब लिखने में जुटे हैं। अमर से जुड़े सूत्रों का दावा है कि एक बड़े विदेशी प्रकाशन समूह से अमर सिंह का अनुबंध भी हो चुका है, और अपनी इस आत्मकथा के एवज में उन्हें मुंहमांगी रकम भी दी जा रही है। जिन चार चेप्टर पर पब्लिशर्स को सबसे ज्यादा भरोसा है वह-अमिताभ, अंबानी, मुलायम और सहाराश्री पर केंद्रित है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!