लोकपाल की रेस में |
February 28 2014 |
इस बार सुप्रीम कोर्ट के 10 जज रिटायर हो रहे हैं, जिनमें से चार न्यायाधीशों ने लोकपाल के चेयरपर्सन बनने के लिए आवेदन किया है, इनमें जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, चीफ जस्टिस सदाशिवम, जस्टिस बी.एस.चौहान और जस्टिस सी.के.प्रसाद के नाम शामिल हैं, रेस में दो नाम सबसे आगे हैं और केंद्र सरकार की पसंद भी यही माने जा रहे हैं, ये हैं- जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और जस्टिस सी.के.प्रसाद। |
Feedback |