प्रधान संगठन की सेवा में |
January 13 2016 |
केंद्रनीत मोदी सरकार में फेरबदल की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह कोई बड़ा फेरबदल तो नहीं होगा, पर इसके संकेत यकीनन बड़े होंगे। यूपी से एक दो नए चेहरों को केंद्र में मौका मिल सकता है। बिहार के कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, अनंत कुमार समेत कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं। अमित शाह अपनी नई टीम में कुछ मंझे चेहरों को शामिल करना चाहते हैं, जिन्हें संगठन का पुराना अनुभव हो, चुनांचे ऐसे में धर्मेंद्र प्रधान सरीखों को सरकार से हटाकर संगठन की सेवा में लगाया जा सकता है। संगठन में माहिर कुछ ऐसे और लोग पहले से सरकार में सेवा के बदले मेवा पा रहे हैं, उन्हें वापिस संगठन में भेजा जा सकता है। मुख्तार अब्बास नकवी सरीखों को पदोन्नति देकर कैबिनेट या स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है। नजमा आपा को भी महामहिम बनाने की पूरी तैयारी है। ये सब जल्दी होने वाला है, 14 तारीख के बाद किसी भी दिन। |
Feedback |