बसपा-भाजपा का है जोर, फिर भी यूपी हंग असेंबली की ओर

September 14 2016


पार्लियामेंटेरियन पत्रिका, बिजनेस वर्ल्ड और जनता का रिपोर्टर ने ’माय मेंडेट’ से जो यूपी में ताज़ा जनमत सर्वेक्षण करवाया है, उसमें किसी भी प्रमुख दल को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। सनद रहे कि 25 हजार सैंपल साइज के साथ यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा जनमत सर्वेक्षण है। 2012 के 25 फीसदी की तुलना में बसपा के मत प्रतिशत में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है, इस दफे 34 फीसदी मत शेयर के साथ बसपा 169 सीटें जीतने की स्थिति में है। भाजपा की जबर्दस्त छलांग देखी जा सकती है, 2012 में उसे जहां 15 फीसदी वोट शेयर से संतोष करना पड़ा था, इस बार यह वोट शेयर जंप करके 30 फीसदी तक पहुंच सकता है। और भाजपा पिछले बार की 47 सीटों से इस दफे 135 सीटों का सफर तय कर सकती है। यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश अपना ग्राउंड खोते नज़र आ रहे हैं, 2012 में सपा ने 29 फीसदी वोट हासिल कर अपनी झोली में 224 सीटें झटक ली थी, इस बार सपा को वोट प्रतिशत गिर कर 24 फीसदी रह सकता है, और उसको मिलने वाली सीटों का आंकड़ा मात्र 74 पर सिमट सकता है। अगर यूपी के अगले सीएम के तौर पर वोटरों की राय देखें तो इसमें मायावती 28 फीसदी मतों के साथ सबसे आगे दिखाई दे रही है। अखिलेश 25 फीसदी मत हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर बेहद हैरतअंगेज तरीके से 23 फीसदी मत हासिल कर वरूण गांधी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। जबकि भाजपा ने आधिकारिक रूप से यूपी में अपना मुख्यमंत्री का चेहरा अब तलक पेश नहीं किया है, वहीं भाजपा के संभावित मुख्यमंत्री के दावेदारों के बीच भी वरूण ने 53 फीसदी मत हासिल कर सबको चौंका दिया है। यूपी के इस दफे के चुनाव में कानून व्यवस्था 29 फीसदी मतों के आधार पर सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा रह सकता है। हैरत इस बात पर ये हो सकती है कि गोविंद बल्लभ पंत, सुचेता कृपलानी, हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे दिग्गजों को लोकप्रियता में पछाड़ते हुए मायावती 32 फीसदी मतदाताओं की राय में यूपी की अब तक की सबसे बेस्ट सीएम हैं। वहीं इस सर्वे में सबसे ज्यादा 35 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को आजाद भारत का सबसे बेस्ट प्रधानमंत्री माना है वहीं प्रदेश के युवा वोटरों ने 30 फीसदी अंक के साथ अखिलेश यादव को युवाओं के सिरमौर का ताज पहनाया है। मायावती ने भले ही कभी किसानों की राजनीति न की हो पर किसान नेता अजीत सिंह (12 फीसदी) की तुलना में 30 फीसदी मत हासिल कर वह यूपी की सबसे बड़ी किसान नेता के तौर पर अवतरित हुई हैं। ’माय मेंडेट’ का यह सर्वेक्षण यूपी के चुनावी घमासान में एक ’आई ओपनर’ का काम कर सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!