सुषमा का बदला रूख

July 26 2014


सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय संभाले 50 दिन से ज्यादा हो गए पर बतौर विदेश मंत्री उन्होंने किसी भी पत्र-पत्रिका या न्यूज चैनल को अपना कोई भी इंटरव्यू नहीं दिया है, इस परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरूद्दीन पिछले दिनों अपने मंत्री से मिलने पहुंचे और उन्हें बताया कि देश-विदेश के कोई 100 से ज्यादा पत्रकारों ने मंत्री साहिबा के इंटरव्यू के लिए समय मांगा है, इनमें से 35 तो प्रमुख विदेशी अखबार व चैनल से संबंधित मीडियाकर्मी है। सुषमा का जवाब था कि क्या प्रधानमंत्री जी ने अब तक कोई किसी मीडिया समूह को कोई इंटरव्यू दिया है? सो वह भी अभी छह महीने तक वह कोई इंटरव्यू नहीं देंगी, क्योंकि फिलवक्त उनका सारा ध्यान अपने मंत्रालय के काम-काज को समझने में लगा है, सुषमा ने साफ कर दिया है कि ऐसे भी किसी सरकार में विदेश नीति प्रधानमंत्री की होती है, विदेश मंत्री तो बस उन नीतियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। माना यह भी जा रहा है कि इन दिनों सुषमा की नरेंद्र मोदी और अरुण जेतली के साथ संबंधों में कतिपय मधुरता आई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!