गडकरी का मीडिया प्रेम

October 03 2021


जहां एक ओर केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी मीडिया से एक यथोचित दूरी बनाए रखने में यकीन रखते हैं, वहीं उन्होंने अपने मंत्रियों को भी निर्देश दे रखे हैं कि वे भी मीडिया से एक फासला बना कर रखें। हां सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहें। पर केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो जैसे इस बार सारे रिकार्ड ही तोड़ दिए। वे कोई 250 पत्रकारों के दलबल के साथ कश्मीर पहुंचे। जोजिला टनल का निरीक्षण करने। लगभग 125 पत्रकार दिल्ली से गए थे। 70-75 जम्मू-कश्मीर से थे और कोई 50 विदेशी पत्रकारों का समूह भी वहां मौजूद था। पीयूष गोयल भी जब दुबई एक्सपो में ’इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन करने गए तो उनके साथ भी 70 पत्रकारों का एक समूह था। अब बात करते हैं नितिन गडकरी के साथ गए पत्रकारों के दल का जिनका खर्चा कथित तौर पर उस निर्माण कंपनी ने उठाया जो इस जोजिला टनल के निर्माण कार्य से जुड़ी है, कहते हैं सिर्फ पत्रकारों की आवभगत पर ही कंपनी को 2 करोड़ से ज्यादा की रकम फूंकनी पड़ी, फिर भी पत्रकार खुश नहीं हुए। पत्रकारों ने दिल्ली से तीन अलग-अलग टोलियों में दिल्ली-श्रीनगर की सुबह 6 बजे वाली उड़ान पकड़ी, पर फ्लाइट में नाश्ते का कोई प्रबंध नहीं था। एयरपोर्ट पर उतरे तो पकौड़े-चाय से पत्रकारों का स्वागत हुआ। उनके रहने का इंतजाम होटल सोनमर्ग में था, होटल पहुंचते-पहुंचते 3-4 बज गए, तब जाकर उन्हें वहां लंच नसीब हुआ। इसके बाद 5.30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी जिसे ‘नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ के एमडी ने संबोधित किया, जो कोई एक घंटे तक चली। इसके बाद किसी अन्य होटल में कॉकटेल और खाने का इंतजाम था। पर तब तक पत्रकारगण इतने थक चुके थे कि आधे तो वापिस अपने होटल के कमरों में लौट गए। जब अगले रोज पत्रकारगण जोजिला टनल पर पहुंचे तो वहां खाने का इंतजाम 200 लोगों के लिए था, पर वहां भीड़ थी 400 लोगों की, सो खाने के लिए धक्का-मुक्की मच गई। पत्रकारों के लिए 3 दिनों का यह आतिथ्य का सफर खासा थकाने वाला रहा। पहले दिल्ली से श्रीनगर, फिर श्रीनगर से जोजिला, फिर जोजिला से श्रीनगर, फिर वहां से दिल्ली। गडकरी ने सचमुच पत्रकारों के लिए दिल्ली दूर कर दी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!