केरल के करेले |
January 08 2023 |
केरल में मुख्यमंत्री पिन्नई विजयन और वहां के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के दरम्यान कटुता बढ़ती ही जा रही है। पिछले दिनों क्रिसमस के मौके पर राज्यपाल खान ने राजभवन में एक शानदार पार्टी आयोजित की, उस पार्टी में बकायदा मुख्यमंत्री समेत राज्य के अन्य प्रमुख नेताओं को भी न्यौता भेजा गया था। पर राज्यपाल की पार्टी में न तो मुख्यमंत्री आए और न ही राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का ही कोई नेता शामिल हुआ। जबकि राजभवन की ओर से कांग्रेस नेता वीडी सतीशन को खास न्यौता भेजा गया था, पर वे भी नहीं आए, न ही विजयन सरकार का कोई मंत्री ही राज्यपाल की दावत में शामिल हुआ। उल्टे विजयन ने केरल टूरिज्म के अंतर्गत आने वाले मेस्कॉट होटल में अपनी क्रिसमस पार्टी रख दी, जिसमें राज्यपाल को बुलाया ही नहीं गया। इस पार्टी में कांग्रेस समेत कई दलों के नेता शामिल रहे, जो कि राज्यपाल को आइना दिखाने के लिए काफी था, यानी राजकाज में गवर्नर का अनावश्यक दखल न तो राज्य का सत्ताधारी दल पसंद कर रहा है और न ही विपक्षी कांग्रेस को ही राज्यपाल का यह अंदाजेबयां रास आ रहा है। |
Feedback |
Download GossipGuru App Now!! |
||||
![]() |
||||
![]() |
||||
|
||||