और अंत में |
September 24 2022 |
अपनी नानी के इंतकाल के बाद राहुल जब इटली से स्वदेश लौटे तो उन्होंने पार्टी के तीन-चार बड़े नेताओं को, मसलन पी. चिदंबरम, कमलनाथ व भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तलब किया और उनसे जानना चाहा कि ’गुलाम नबी राहुल और गांधी परिवार को लेकर इतना कुछ कह गए पर आप लोगों की ओर से कोई खंडन भी नहीं आया। जबकि मैंने जयराम को इस बारे में मैसेज भी दिया था।’ इस पर चिदंबरम ने कहा कि ’आपने यही तो गलती की, जयराम से नहीं कहलवाना चाहिए, वे मुझसे बहुत जूनियर हैं। जब मैं देश का वित्त मंत्री था तो वे मेरे ऑफिस में चाय-पानी का इंतजाम देखा करते थे।’ कमलनाथ ने भी लगभग इसी बात को दुहराया और कहा कि ‘इनका भी दर्द बहुत हद तक चिदंबरम वाला ही है, इनका आदेश मैं कैसे ले सकता था।’ राहुल हतप्रभ थे कि आखिरकार पार्टी में यह चल क्या रहा है? |
Feedback |
Download GossipGuru App Now!! |
||||
![]() |
||||
![]() |
||||
|
||||