एक्शन में खड़गे |
October 31 2022 |
अध्यक्षीय पदभार संभालते ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हरकत में आ गए हैं। उन्होंने अभी पिछले दिनों गुजरात की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ली, इस बैठक में रमेश चेन्नीथला और गुजरात के सहप्रभारी रघु शर्मा शामिल हुए। जैसे ही इस बैठक की खबर कांग्रेसियों को लगी खड़गे के पास शिकायतों का अंबार लग गया। मधुसूदन मिस्त्री ने भी चुनाव में डेलीगेट्स को लेकर हुई समस्याओं को लेकर एक लंबा पुलिंदा खड़गे को थमा दिया। वहीं गुजरात से आई ज्यादातर शिकायतें इस बात को लेकर बताई जाती है कि वहां पार्टी टिकट बेचे जा रहे हैं, हिमाचल से भी कमोबेश यही शिकायतें सुनने को मिली। खड़गे कांग्रेस संगठन में एक आमूल चूल बदलाव करना चाहते हैं, पर यह सब हिमाचल और गुजरात चुनावों के बाद ही होगा। वे एआईसीसी का सेशन भी 15 दिसंबर से पहले बुलाना चाहते हैं। खड़गे ने अध्यक्ष बनते ही 47 सदस्यों वाली एक स्टीयरिंग कमेटी गठित कर दी है पर सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस कमेटी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शशि थरूर के नाम शामिल नहीं है, वहीं हुड्डा के धुर विरोधियों यानी सैलजा और सुरजेवाला को इस कमेटी में जगह मिली है। सबसे हैरानी की बात तो यह कि हुड्डा खड़गे के प्रस्तावकों में से एक थे। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि खड़गे ने अकांऊट विभाग को तलब कर उनसे सारा हिसाब-किताब मांगा है, पर पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल खड़गे के समक्ष आय-व्यय के तमाम ब्यौरे पेश करने को राजी नहीं हो रहे, उनका जोर है कि यह अधिकार तो सिर्फ गांधी परिवार के पास है। |
Feedback |
Download GossipGuru App Now!! |
||||
![]() |
||||
![]() |
||||
|
||||