सोनिया की पहल, एक होते विपक्षी दल |
August 28 2021 |
अगर कुछ विपक्षी दलों के क्षत्रपों को राहुल के नाम पर ऐतराज है तो मामले की गंभीरता को समझते हुए अब विपक्षी एका की अलख जगाने की कमान सोनिया ने अपने हाथों में ले ली है। अभी-अभी आहूत सोनिया की वर्चुअल मीटिंग में बसपा और आप को बुलाया ही नहीं गया था, 19 विपक्षी दल जो इस वर्चुअल बैठक में षामिल हुए थे उसमें अखिलेश की गैर मौजूदगी साथी दलों को जरूरी खली। पर सोनिया ने कांग्रेस के इकबाल को मजबूत करते हुए इतना तो साबित कर दिया है कि फिलवक्त कांग्रेस ही वह ‘अंब्रेला बॉडी’ है जो विपक्षी स्वरों को एक जगह इकट्ठा रख सकती है। सोनिया ने विपक्षी दलों से आह्वान किया कि वे अपने सभी मतभेद भुला कर 2024 में भाजपा के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए साथ आएं। वहीं माकपा के सीताराम येचुरी का कहना था कि उनकी पार्टी तृणमूल से भी तालमेल को तैयार है, पर बंगाल और त्रिपुरा जैसे राज्यों को छोड़ कर, वहीं सोनिया को लगता है कि मित्रता का हाथ इतने ‘सेलेक्टिव’ नजरिए के साथ नहीं मिलाया जा सकता। |
Feedback |