सुष्मिता पर मेहरबान ममता |
August 28 2021 |
अभी ताजा-ताजा तृणमूल में आईं सुष्मिता देव को लेकर ममता बनर्जी खासी उत्साहित हैं, उन्हें लगता है कि असम में पेश किया जा सकने वाला एक माकूल चेहरा पार्टी को मिल चुका है। वैसे भी सुष्मिता के दिवंगत पिता संतोष मोहन देव कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार होते थे, सिलचर के इलाके में अब भी देव परिवार का खासा असर है। सुष्मिता को मनाने की हालांकि कांग्रेस में काफी कोशिश हुई, स्वयं सोनिया गांधी ने उनसे बात कर उन्हें राज्यसभा में भेजने की बात की, पर शायद तब तक देर हो चुकी थी और सुष्मिता ने कांग्रेस छोड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया था, दरअसल, वह पार्टी द्वारा खास कर राहुल गांधी द्वारा गौरव गोगोई को इतना महत्व दिए जाने से नाराज़ थीं, उनकी नाराज़गी शनैः शनैः पार्टी से बढ़ती ही चली गई। वह महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं, वह राहुल की कोर टीम के सदस्यों में षुमार होती थीं तभी उन्हें पार्टी प्रवक्ता के साथ-साथ महिला कांग्रेस का अहम दायित्व सौंपा गया था, इस नाते वह कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य भी थीं। ममता सुष्मिता को असम में अपनी पार्टी का चेहरा बना कर बंगाली और मुस्लिम वोटरों को गोलबंद करना चाहती हैं। बंगाल में राज्यसभा की एक सीट मानस रंजन भुईंया के ममता सरकार में मंत्री बनने के बाद खाली हुई है, भुईंया ने अपनी राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है जिसका दो साल का कार्यकाल अभी भी बचा हुआ था। ममता इसी सीट से सुष्मिता को ऊपरी सदन में भेजना चाहती हैं। |
Feedback |