सियासत चालू आहे |
March 15 2023 |
मेघालय में जब कॉनरेड संगमा ने दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उस समारोह में स्वयं पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष नड्डा और देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। भाजपा ने अपने दो विधायकों के साथ कॉनरेड सरकार को अपना समर्थन भी दिया है। दिलचस्प है कि चुनाव प्रचार के दौरान मेघालय के शिलांग की एक जनसभा में स्वयं अमित शाह ने अपने एक भाषण में खम्म ठोक कर कहा था कि ’भाईयों और बहनों, देश में अगर कोई सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है तो वह हैं कॉनरेड संगमा, जब हमारी सरकार आएगी तो हम प्रदेश को एक भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे।’ अब यह क्या हो रहा है? |
Feedback |