सपा के साथ कांग्रेस के चुनावी तालमेल

November 01 2021


लखीमपुर खीरी प्रकरण में भले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया हो, पर अंदरखाने से यूपी चुनाव में सपा के साथ कांग्रेस के चुनावी तालमेल की संभावनाओं का नया आसमां मुहैया हुआ है। कहते हैं प्रियंका के साथ अखिलेश की पत्नी डिंपल की दोस्ती रंग लाई है। पहले दौर की बातचीत में जहां कांग्रेस 80 सीटें मांग रही थी और अखिलेश मात्र 20 सीटों पर राजी बताए जा रहे थे, अब इस बदले परिदृश्य में कांग्रेस 40 पर मान गई है, अखिलेश भी 30-32 सीटों पर राजी हो सकते हैं। इतनी ही सीटों की पेशकश अखिलेश जयंत चौधरी की आरएलडी के लिए भी कर सकते हैं। इस वक्त कांग्रेस के पक्ष में दलित वोटरों का खासा रूझान दिखाई पड़ रहा है, यह पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने का प्रभाव है, मुस्लिम, जाट और सिख वोटरों में भी कांग्रेस जिंदा हो रही है, अखिलेश इसी को तो भुनाना चाहते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!