राहुल को लेकर भाजपा चिंतित नहीं

January 08 2023


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देशभर में जो उत्साह देखा जा रहा है और इसमें जिस कदर भीड़ उमड़ रही है, इसको लेकर भाजपा की पेशानियों पर कोई बल नहीं। भाजपा का अपना सर्वेक्षण कहता है कि ’अपनी यात्रा से राहुल विपक्ष का भले ही सर्वमान्य चेहरा बन कर उभरे हों पर वे स्वयं को मोदी के विकल्प के तौर पर पेश नहीं कर पाए हैं।’ राहुल से जुड़े उनके करीबी सूत्र खुलासा करते हैं कि ’राहुल ने भी मन ही मन यह फैसला कर लिया है कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा नहीं बनेंगे। इसके बजाए 2024 के चुनाव में एक सामूहिक नेतृत्व की परिकल्पना को अमलीजामा पहनाया जाएगा, जो मुख्यतः तीन लोगों के चेहरे से मिल कर बनेगा’, राहुल के अलावा इसमें एक चेहरा प्रियंका का हो सकता है। अपने स्वास्थ्यगत कारणों से सोनिया इस रेस में शामिल नहीं रहेंगी, तो एक तीसरे नेता का स्लॉट खाली बचता है, इस स्लॉट में फिट होने के लिए कांग्रेस के पास दावेदारों की एक लंबी फेहरिस्त है, समय आने पर इसका भी फैसला हो जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!