मोदी मंत्रिमंडल से केंद्रीय मंत्री की छुट्टी |
August 28 2021 |
मोदी मंत्रिमंडल से एक हैवीवेट केंद्रीय मंत्री की इस बात पर छुट्टी हो गई है कि उनके वकील पुत्र ने अपने महज़ कुछ सालों की प्रैक्टिस में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में एक ऑलीशान कोठी खरीद ली। भाजपा के एक प्रमुख केंद्रीय मंत्री को पिछले दिनों पार्टी शीर्ष ने सिर्फ इसीलिए तलब कर लिया, क्योंकि उनके किसी नजदीकी के दुबई अकाऊंट में एक भारी भरकम रकम जमा हुई थी। देवेंद्र फड़णवीस पर जब विपक्षी दल वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाने लगें तो उनकी काट के तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से निवृत प्रकाश जावड़ेकर के नाम को अब आगे किया जा रहा है, और उन्हें महाराष्ट्र के अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने की तैयारी है। |
Feedback |