भाजपा हर सूरत के लिए तैयार

April 28 2023


सियासी नेपथ्य की चुप आहटों से बतकहियों का हुनर कोई भाजपा से सीखे, एक ऐसे वक्त में जबकि कर्नाटक को लेकर भाजपा शीर्ष के मन में संशय के बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं, इसके पलटवार के लिए भगवा पार्टी ने अभी से कमर कस ली है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 29 मार्च को ही हो गया था, पर आनन-फानन में इस 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की घोषणा हो गई, और सबसे मजे की बात तो यह कि यूपी निकाय चुनाव में मतदान की तारीख 4 और 11 मई को निश्चित हुई है पर इसका रिजल्ट भी उसी दिन यानी 13 मई को ही आएगा, जिस दिन कर्नाटक के चुनावी नतीजे आने हैं। यानी ढोल-बाजे तो बजेंगे ही भाजपा दफ्तरों में और इसके मुफीद चैनलों के स्टूडियो में भी। सो, अगर कर्नाटक में भाजपा का दांव खाली भी चला जाता है तो यूपी जीत कर यह मुनादी हर तरफ गुंजायमान रहेगी कि ’यह 24 का आगाज़ है, तीसरी बार भी आने वाला मोदी का राज है।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!