पायलट की उड़ान व भगवा आसमां

April 28 2023


राजस्थान में सचिन पायलट के विद्रोह की मद्दिम आंच को क्या भगवा हवा और भड़का रही है? नहीं तो अपने 5 घंटे के अनशन में पायलट ने गहलोत सरकार पर निशाना रखते हुए गोली वसुंधरा की ओर दाग दी है, और गहलोत-वसुंधरा में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि ’इसी वजह से गहलोत सरकार ने वसुंधरा राजे पर अबतलक कोई कार्यवाही नहीं की है।’ सूत्रों की मानें तो भाजपा शीर्ष के चाहने पर ही पायलट ने वसुंधरा पर हमला बोला है। यही वजह है कि वे ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ की रणनीति अपना रहे हैं। हालांकि सचिन पायलट को मनाने के लिए कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी दिग्गज उनके इर्द-गिर्द कदमताल कर रहे हैं, पर अगर इस पर भी पायलट नहीं मानें तो वे भाजपा में जाने के बजाए एक क्षेत्रीय पार्टी का गठन कर सकते हैं। और उनकी क्षेत्रीय पार्टी हनुमान बेनीवाल, किरोड़ीमल बैंसला और आप के साथ मिल कर एक मोर्चा बना सकती है और यह मोर्चा राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अपने संयुक्त उम्मीदवार उतार सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!