पवार किधर हैं? |
July 12 2022 |
महाराष्ट्र में महाअघाड़ी गठबंधन की सरकार बनवाने में एनसीपी नेता शरद पवार की एक महती भूमिका रही है, पर ताजा महाराष्ट्र संकट के दौरान पवार की निष्क्रियता संदेह पैदा करने वाली है। जैसे ही उद्धव सरकार के समक्ष संकट पैदा हुआ तो पत्रकारों ने पवार से पूछा कि ’इस संकट को मद्देनज़र रखते वे उद्धव से कब मिलेंगे,’ तो पवार का जवाब था कि ’अभी वे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार तय करने में व्यस्त हैं,’ फिर उन्होंने आगे कहा कि ’उद्धव अगर समय देंगे तो मिल लूंगा’, पर उन्होंने अपनी बातों में एक बात और जोड़ दी कि ‘यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है।’ दिलचस्प तो यह है कि जब तक उद्धव ने अपना आधिकारिक सीएम आवास ’वर्षा’ छोड़ नहीं दिया तब तक पवार अपने ‘कुकुन’ से बाहर नहीं निकले। सूत्रों की मानें तो इस पूरे घटनाक्रम में पवार की चिंता अपनी पार्टी को लेकर थी, उन्हें सूचना मिल चुकी थी कि भाजपा की नज़र एनसीपी में भी दोफाड़ पर है, सो पवार पूरा समय अपने कुनबे को बचाए रखने की जुगत भिड़ाते रहे। |
Feedback |