नीतीश सरकार में हम तो बस नाम के मंत्री हैं |
November 01 2021 |
पिछले सप्ताह बिहार सरकार के पांच भगवा मंत्री शाहनवाज हुसैन की अगुवाई में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे और सामूहिक स्वरों में गुहार लगाई कि ’नीतीश सरकार में हम तो बस नाम के मंत्री हैं। हमारी बात पर तो अधिकारी भी कान नहीं धरते, हम जानते हैं कि ये किसके इशारे पर हो रहा है।’ शाह ने मंत्रियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और फिर एक सवाल पूछा-’क्या आप अपने दम पर भाजपा को बिहार में जीत दिला सकते हैं?’ एक निःशब्द खामोशी छा गई, फिर शाह ने कहा-’यूपी चुनाव होने दीजिए, हम इस पर भी बात करेंगे।’ लौट के सभी मंत्री फिर पटना आ गए। |
Feedback |