गुजरात चुनाव

December 26 2022


गुजरात चुनाव के मद्देनज़र आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का वहां एक ‘रोड शो’ चल रहा था, भीड़ भी अच्छी खासी जुटी थी, सड़कों के किनारे काफी लोग खड़े थे। केजरीवाल के साथ प्रचार ट्रक पर हरभजन सिंह, राधव चड्डा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सवार थे। तभी भीड़ में से एक युवक अपने हाथों में लिए स्टील के गिलास को भगवंत मान की ओर लहराने लगता है, जब मान उसकी ओर पलटे तो वह ’चीयर्स’ कहने लगा। मान के चेहरे की भाव-भंगिमाएं बदल गई, केजरीवाल इस दृश्य को इग्नोर कर दूसरी ओर हाथ हिलाने लगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!