क्या लौट के उद्धव पुराने घर आएंगे?

October 31 2022


’मैंने तो समझा था कि एक वही है जो मेरे अक्स के सबसे करीब है
पर बेवफा आइने ने मेरी हर गुफ्तगू की चर्चा दीवारों से कर दी है’

सियासत के बारे कम से कम यह तो यकीनी तौर पर कहा जा सकता है कि ना यहां दोस्त ही हमेशा के लिए बनते हैं और न ही दुश्मनी सदा के लिए निभाई जाती है। शायद यही वजह थी कि शिवाजी पार्क की अपनी दशहरा रैली में जहां उद्धव ठाकरे 5 अक्टूबर को अपने जोशीले उद्बोधन में भाजपा को पानी-पी कर कोस रहे थे, तो नवरात्रि के मौके पर मुकेश अंबानी के घर उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की एक अहम मुलाकात हो चुकी थी, ऐसा विश्वस्त सूत्रों का दावा है। सूत्रों की मानें तो फड़णवीस लगातार इस कोशिश में जुटे हैं कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से भाजपा और उद्धव की शिवसेना में समझौता हो जाए। कहते हैं इस नवरात्रि पार्टी का आयोजन नीता अंबानी ने किया था, चूंकि उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे नीता अंबानी की अभिन्न मित्रों में शुमार होती हैं, सो उन्हें पहले ही न्यौता भेजा जा चुका था। देवेंद्र फड़णवीस को इस आयोजन में आमंत्रित करते हुए अंबानी परिवार ने उन्हें बता दिया था कि ‘रश्मि भी आने वाली हैं।’ सूत्रों की मानें तो इस पर फड़णवीस ने कहा-’चलो अच्छा है।’ कहते हैं इसके बाद अंबानी के घर में फड़णवीस और रश्मि ठाकरे की यह मुलाकात कोई डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक फड़णवीस ने रश्मि से कहा कि ’अगर आपकी शिवसेना सीएम पद की दावेदारी छोड़ दें तो हम फिर से साथ आ सकते हैं, इसका फायदा आपको बीएमसी चुनावों में भी मिल सकता है। फड़णवीस ने आगे यह भी कहा कि ’इस गठबंधन में आदित्य ठाकरे का पूरा सम्मान रखा जाएगा, पर हमें एक-दूसरे पर निजी हमलों से बचना चाहिए।’ रश्मि ने भोलेपन से पूछा कि ’आपकी इस योजना को क्या दिल्ली से ’हां’ मिली हुई है और अगर ऐसा होता है तो आप एकनाथ शिंदे का क्या करेंगे?’ फड़णवीस ने कहा कि ’शिंदे हमारी प्राब्लॉम हैं, उन्हें हम पर छोड़ दीजिए, उनके पास विधायक हैं, जो आपके पास नहीं हैं।’ रश्मि ने फड़णवीस को आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में उद्धव से बात करेंगी। वादा भी फिर मिलने का हुआ है यानी नई संभावनाओं के द्वार खुल चके हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!