क्या भाजपा के करीब आ रही है शिवसेना?

March 19 2022


शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन दिनों किंचित बीमार चल रहे हैं, वैसे भी उनकी असली चिंता अपने पुत्र आदित्य ठाकरे को राजनीति में स्थापित करने की है। कहते हैं इस बारे में वे अक्सर अन्य पार्टियों के नेताओं से बात कर इसकी टोह लेते रहते हैं। उद्धव की असली चिंता दरअसल उनकी सरकार में सहयोगी एनसीपी के रुख को लेकर है। उद्धव को लगता है कि शरद पवार स्वयं आदित्य को स्वीकार करने के लिए इतने सहज़ और खुले नहीं हैं। वहीं जब पिछले साल वे अपने पुत्र आदित्य को साथ लेकर पीएम मोदी से मिलने गए थे तो उनके पुत्र को लेकर पीएम मोदी का रुख उन्हें बेहद सकारात्मक लगा था। शायद यही वजह है कि इन दिनों उद्धव भाजपा के साथ एक बार फिर से पींगे बढ़ा रहे हैं। सो, मुमकिन है कि आने वाले दिनों में एकबारगी फिर से आपको महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा का पुराना गठबंधन आकार लेता दिखे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!