क्या बिहार में भी ‘एकला चलेगी’ कांग्रेस?

February 19 2022


राहुल और प्रियंका दोनों चाहते हैं कि यूपी की तरह अब बिहार में भी कांग्रेस को उसके अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके, इसके लिए दोनों भाई-बहन लालू या नीतीश नामक बैसाखी नहीं चाहते। इसी रणनीति के तहत ही बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले 24 सीटों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं बिहार के बड़े कांग्रेसी नेता अपने सगे-संबंधियों को टिकट दिलवाने के लिए लालू-नीतीश की परिक्रमा में व्यस्त थे। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा अपने पुत्र के टिकट के लिए तेजस्वी के आगे-पीछे डोल रहे थे तो वहीं अखिलेश सिंह अपने पुत्र के लिए लगातार लालू की परिक्रमा में जुटे थे। वैसे स्वयं लालू इस बात के लिए तैयार बताए जा रहे थे कि वे कांग्रेस के लिए एक-दो सीट छोड़ देंगे बशर्ते स्वयं राहुल उनसे इस बात के लिए आग्रह करें। वहीं राहुल करप्षन के मुद्दे पर जीरो-टाॅलरेंस की पाॅलिसी चाहते हैं, और ये राहुल ही थे जिन्होंने मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते वह ‘ऑर्डिनेंस’ फाड़ दिया था, जिसकी वजह से आज भी लालू यादव को जेल के दीवारों के पीछे कैद रहना पड़ रहा है। लालू से कोई बात किए बगैर राहुल ने अपने विश्वासी के.राजू को पर्यवेक्षक बना कर बिहार भेज दिया और राजू की रिपोर्ट के बाद ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!