किस द्विविधा में हैं सचिन पायलट

October 31 2022


लगता है सचिन पायलट की सियासी उड़ान को ऊंचे आसमां की नज़र लग गई है, कुछ दिनों पूर्व सोनिया गांधी ने उन्हें तलब कर उन्हें खरी-खरी सुना दी थी, सूत्रों की मानें तो राजस्थान ड्रामे के पटापेक्ष के बाद सोनिया ने सचिन से दो टूक कहा-’हमने सीएम पद के लिए आपके नाम को आगे बढ़ाया और इसके लिए विधायकों का समर्थन मांगा पर अधिकांश विधायकों ने सीधे तौर पर आपके नाम का विरोध कर दिया, ऐसा एक नहीं दो-दो बार हो चुका है। आप अच्छे नौजवान हैं, आपका भविष्य अच्छा है पर आपको अपनी राजनैतिक शैली बदलनी होगी और यह देखना होगा कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ आएं। केवल दिल्ली के मीडिया मैनेजमेंट से राजस्थान में राजनीति नहीं हो सकती है।’ अभी कुछ रोज पूर्व सचिन जब दिल्ली आए तो उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से हुई, प्रियंका के समक्ष अपना दुखड़ा रोते हुए सचिन ने कहा कि ’मौजूदा हालात से वे निराश हैं, न तो उन्हें राज्यसभा मिली और न ही राजस्थान की बागडोर।’ इस पर प्रियंका ने भी सचिन से वही बातें दुहरा दीं जो कि पखवाड़े पूर्व उनकी मां ने इस युवा नेता से कही थीं। प्रियंका से मिलने के बाद सचिन सचमुच बदल गए हैं, अब वे पार्टी के हर छोटे-बड़े नेता का हालचाल फोन पर ले रहे हैं। अभी वे झालावाड़ और कोटा गए तो वहां कांग्रेस के युवा नेताओं के साथ चाय-नाश्ता भी किया। सचिन समझ गए हैं कि नई सियासी उड़ान भरने से पहले उन्हें जमीं और आसमां दोनों से ही बराबर की गुफ्तगू करनी होगी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!