कर्नाटक में बढ़त पर कांग्रेस

May 06 2023


कर्नाटक का विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। चुनाव पूर्व के ज्यादातर सर्वेक्षण प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती रफ्तार की ओर इशारा कर रहे हैं। अगर इन सर्वेक्षणों के लब्बोलुआब निकाले जाएं तो प्रदेश की कुल 224 सीटों में से 126 सीटों पर अभी से कांग्रेस ने बढ़त बना ली है, भाजपा को 70 सीटें मिलने का अनुमान है, जेडीएस 24 सीटों पर सिमट सकता है, एक-दो सीट निर्दलियों के पाले में जा सकती है। कांग्रेस के वोट शेयर में 9 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं सट्टा बाजार फिलहाल कांग्रेस को 111-113, भाजपा को 82-84 और जेडीएस को 21-23 सीट दे रहा है। बहुमत के लिए किसी भी दल को 113 सीटों की दरकार होगी, यानी फिलवक्त तो जेडीएस से किंगमेकर का दर्जा छिन गया लगता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!