कब बनेगी खड़गे की नई टीम?

March 15 2023


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का चुनाव 19 अक्टूबर 2022 को ही हो गया था और एक सप्ताह बाद 26 अक्टूबर को उन्होंने अपना कार्यभार भी संभाल लिया था। तब से लेकर अब तक पांच महीने हो गए पर खड़गे अब तलक अपनी नई टीम ही नहीं बना पाए हैं। खड़गे ने अध्यक्ष बनते ही पार्टी की तमाम मौजूदा कमेटियों को भंग कर दिया था कि ’नई टीम अब वहां विराजमान होगी,’ पर अब तक पार्टी का कामकाज उस 47 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी के भरोसे ही चल रहा है। पूछने पर खड़गे करीबी बताते हैं कि ’चूंकि गांधी परिवार ने साफतौर पर कह दिया है कि नई कमेटियां गठित करने में सोनिया, राहुल अथवा प्रियंका का कोई दखल नहीं होगा, सो खड़गे पार्टी के अलग-अलग ग्रुप से मिल रहे हैं और उनके मन की थाह जान रहे हैं।’ सूत्र बताते हैं कि खड़गे की नई टीम का खाका लगभग तैयार हो चुका है। सूत्रों का दावा है कि खड़गे अपेक्षाकृत एक छोटी टीम गठित कर रहे हैं, जो कहीं न कहीं पूर्व के राजीव गांधी की टीम साइज से प्रेरित हैं। केवल छह महासचिव बनाए जा सकते हैं, एक महासचिव के पास अमूमन 5 राज्यों का प्रभार हो सकता है, उनके नीचे सचिवों का नेटवर्क होगा, एक सचिव को एक राज्य की जिम्मेदारी मिल सकती है। सचिव अपने संबंद्ध महासचिव को रिपोर्ट करेगा। 2024 के आम चुनाव को मद्देनज़र रखते एक चुनाव प्रबंधन समिति के गठन पर भी विचार हो रहा है और इसके बाद एक पूरे इलेक्शन डिपार्टमेंट का भी गठन किया जाएगा। इसी इलेक्शन डिपार्टमेंट को लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पार्टी में अभी से इस बात को लेकर खुसफुसाहट तेज है कि ’जहां भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अभी से शंखनाद कर दिया है, कांग्रेस की ओर से कोई ऐसी तैयारी दिखती नहीं है।’ खड़गे न तो चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं और न ही पार्टी के सीनियर लोगों को वहां भेज रहे हैं। पूर्वात्तर के चुनावों में भी खड़गे सिर्फ एक रोज शशि थरूर के साथ नगालैंड गए थे। कर्नाटक उनका गृह राज्य है, जहां चुनाव होने हैं, वहां भी खड़गे सिर्फ एक दिन के लिए गए हैं। पूर्वोत्तर की 180 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 8 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है, पार्टी जनों के लिए यही चिंता का विषय है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!