…और अंत में |
July 09 2021 |
केंद्र सरकार के पॉवर हाउस अमित शाह की आंखों के तारे राकेश अस्थाना भले ही सीबीआई निदेशक का अहम पद पाने से चूक गए हों, पर मोदी सरकार की नज़रें इनायत उन पर बनी हुई है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में अस्थाना को कोई न कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। या तो वे सीवीसी के मुखिया हो सकते हैं या फिर एसपीजी की कमान संभाल सकते हैं, या फिर उन्हें देश का डिप्टी एनएसए यानी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना कर ‘इंटरनल सेक्युरिटी’ की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। नया पद भार ग्रहण करने के बाद अस्थाना को साल-दो साल का नौकरी में एक्सटेंशन भी मिल सकता है। |
Feedback |