…और अंत में

June 06 2021


इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का सितारा सातवें आसमान पर है, भाजपा में भी वे हर मर्ज की एक ही दवा बने हुए हैं। जब से दत्तात्रेय होसाबोले संघ के नए सर कार्यवाह बने हैं संतोष की तो लॉटरी निकल आई है, क्योंकि वे न सिर्फ होसाबोले के सजातीय ब्राह्मण हैं, बल्कि वे भी कर्नाटक के उसी गांव से आते हैं, जो कि होसाबोले का भी अपना पुश्तैनी गांव हैं। इन दोनों की दोस्ती भी काफी पुरानी है, कहा जाता है कि बीएल संतोष की दिली तमन्ना है कि एक दिन वे भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनें, शायद यही वजह है कि बीएस येदुरप्पा उन्हें फूटी आंखों नहीं सुहाते हैं, जब से भाजपा में संतोष मजबूत हुए हैं, येदुरप्पा के खिलाफ मंत्रियों और विधायकों का असंतोष रोज नए गुल खिला रहा है, पर देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या बिल्ली के भाग्य से छींका टूटता है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!