एक कद्दावर चेहरे की तलाश |
July 11 2023 |
हाईकमान की तमाम चाहतों और प्रयासों के बावजूद राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दरम्यान वह समझौता नहीं हो पाया है जिसकी पार्टी रणनीतिकारों को अपेक्षाथी। 11 जून को भले ही पायलट ने अपनी नई पार्टी को घोषणा न की हो पर उन्होंने अब भी अपने लिए संभावनाओं की तलाश जारी रखी है। कहते हैं अपने ष्वसुर फारूख अब्दुल्लाह के मार्फत उनके तार आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से भी जुड़े हुए हैं। आप को भी राजस्थान में अपने लिए एक कद्दावर चेहरे की तलाश है। फिलहाल पायलट से बेहतर उनके पास भी कोई और विकल्प नहीं। चूंकि फारुख और उमर अब्दुल्लाह के केजरीवाल से निजी ताल्लुकात हैं सो, सचिन के प्रति उनके अतिरिक्त लगाव को देखा जा सकता है। |
Feedback |