एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के गद्दी

July 12 2022


एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के गद्दी पर काबिज करवाने में जितनी बड़ी भूमिका देवेंद्र फड़णवीस की है, उतनी ही केंद्रीय जांच एजेंसियों की भी। ईडी, सीबीआई और इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर शिवसेना के 20 से ज्यादा विधायक हैं, जिनमें से कुछ उद्धव के बेहद करीबी हैं। इनमें से प्रताप सारनिक जो अब विरोधी गुट में शामिल हैं उन पर 175 करोड़ के मनीलांर्डिंग का केस है। सूत्र बताते हैं कि विरोधी खेमे का हाथ थामने से पहले सारनिक उद्धव से मिले थे और उनसे कहा था कि ’वे जल्द से जल्द भाजपा से अपना मतभेद खत्म करें, नहीं तो जांच एजेंसियां हमारा जीना हराम कर देगी।’ सारनिक इस वजह से विरोधी गुट में जाने वाले अकेले विधायक नहीं है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!