आप तो ऐसे न थे? |
July 11 2023 |
विपक्षी एका का मंच अभी सजा भी नहीं है कि उसकी चूलें हिलने लगी है। अभी विपक्षी एका की बैठक शुरू ही होनी थी कि आप ने अपना खटराग अलाप दिया कि ’जो अध्यादेश पर हमारे साथ है वह लोकतंत्र के साथ है, जो इसके साथ नहीं वह लोकतंत्र का विरोधी है।’ पर जब दो मुख्यमंत्री केजरीवाल व मान समेत आप का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पटना पहुंचा तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने टका सा जवाब दे दिया कि ’अध्यादेश की बात संसद में होनी चाहिए, सार्वजनिक मंचों पर नहीं।’ खड़गे की बात सुन कर आप खेमे में इतनी निराशा व्याप्त हो गई कि जिस पार्टी प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली के लिए शाम 4.30 बजे की फ्लाइट लेनी थी उसने वह एका की प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही डेढ़ बजे दोपहर की फ्लाइट पकड़ ली। जबकि राहुल गांधी की फ्लाइट ढाई बजे की थी राहुल प्रेस कांफ्रेंस में आखिर तक बैठे रहे। |
Feedback |