आना येदुरप्पा का |
January 26 2023 |
पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत थी। प्रधानमंत्री मोदी मंचासीन थे, आगे की पंक्ति में पार्टी के तमाम सीनियर नेता विराजमान थे। तब तक हॉल में कर्नाटक भाजपा के सीनियर नेता बीएस येदुरप्पा की एंट्री होती है, येदुरप्पा ने घूम कर देखा सारी कुर्सियां भरी हुई थीं, वे बैठे तो कहां? तभी पीएम ने उन्हें इस धर्मसंकट से उबार लिया, पीएम के मुंह से बस निकला-’पीयूष…’ और पीयूष गोयल ने येदुरप्पा के लिए अपनी आगे की पंक्ति की कुर्सी छोड़ दी और वे पीछे जाकर चुपचाप बैठ गए। |
Feedback |