अरबपति धालीवाल पर सरकार का ’यूं टर्न’

January 08 2023


क्या आपको अमेरिकी अरबपति दर्शन सिंह धालीवाल याद हैं, जिन्हें भारत में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान 23 अक्टूबर 2021 को दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरिका से उतरने के बाद ही रोक लिया गया था, भारतीय एजेंसियों ने उनसे एयरपोर्ट पर ही कड़ी पूछताछ की थी और फिर एयरपोर्ट से ही उन्हें वापिस अमेरिका जाने वाली फ्लाइट में जबरन बिठा दिया गया था। धालीवाल पर आरोप था कि दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के लंगर को वही फंड करते हैं। धालीवाल के अमेरिका में दो हजार से ज्यादा गैस स्टेशन हैं, उनकी कमाई भी अकूत है। धालीवाल के बादल परिवार से बेहद निजी ताल्लुकात बताए जाते हैं, पंजाब में जब बादलनीत अकाली दल की सरकार थी तो दर्शन सिंह के छोटे भाई सुरजीत सिंह रखरा उस सरकार में मंत्री थे। धालीवाल के कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी बेहद निजी ताल्लुकात हैं। जब 21 में उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से वापिस भेज दिया गया था तो इस बारे में स्वयं प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी से बात की थी और उन्हें धालीवाल के परोपकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी थी, 2004 के सुनामी काल में भी धालीवाल ने आम भारतीयों की मदद के लिए अपनी थैली का मुंह खोल दिया था। कहते हैं धालीवाल को मनाने में अमेरिका स्थित भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु की भी एक महती भूमिका रही है। सो, इस वर्ष जिन 27 अप्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया है उसमें आश्चर्यजनक रूप से धालीवाल का नाम भी शामिल हैं, कहते हैं धालीवाल के बाइडन प्रशासन में भी अच्छे ताल्लुकात हैं, जिसका फायदा भारत को जी20 शिखर सम्मेलन की लॉबिंग में मिल सकता है। धालीवाल ने भी पीएम मोदी को अब दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पीएम करार दिया है। अभी पिछले दिनों अमेरिका में पीएम मोदी पर लिखी दो पुस्तकों का अनावरण हुआ श्रीश्री रविशंकर और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु के हाथों, उस कार्यक्रम में भी धालीवाल प्रमुखता से नज़र आ रहे थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!