गुजरात में चुनाव मार्च में?

October 23 2016


मोदी और शाह की जोड़ी ने तय किया है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव भी मार्च में यूपी-उत्तराखंड के साथ करा दिए जाए। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों नेताओं का मानना है कि इससे भगवा असंतोष से उपजे तमाम छोटे-बड़े आंदोलनों की हवा निकल जाएगी, चूंकि इस वक्त पूरे देश में सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से भाजपा के पक्ष में माहौल बन गया है। इस बात की भनक कांग्रेस को भी लग चुकी है, सो गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरूदास कामत पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी से मिले और इन दोनों नेताओं ने मिल-बैठ कर यह तय कर दिया है कि गुजरात में भी पार्टी प्रत्याशियों को टिकट दिसंबर में ही बांट दिए जाएं। इससे कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए किंचित वक्त भी मिल जाएगा और वे पार्टी कार्यकर्त्ताओं को वक्त रहते मुस्तैद भी कर पाएंगे। वैसे गुजरात चुनाव की तय शुदा मियाद दिसंबर 2017 है, चुनांचे भाजपा नेताओं को ऐसा लग रहा है कि शायद तब तक सर्जिकल स्ट्राइक की कोख से उपजे राष्ट्रवाद के नए उभार को संभाल कर रख पाना मुमकिन नहीं होगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!